थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा गांजा तस्कर अभियुक्त गौरव पुत्र सुशील निवासी गाँव बामडोली थाना दोघट जिला बागपत हाल निवासी से0 101 डी.के.वाटर की साइड सलारपुर थाना से0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को एफ.एन.जी. सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद।