थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 36 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा(कीमत लगभग 5,50,000 रूपये) बरामद
नोएडा। दिनांक 14.10.2024 को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना क्षेत्र के पिल्लर नं0 77 के सामने सार्वजनिक शौचालय के पास अवैध गांजा की तस्करी करने वाला एक अभियुक्तरामपाल पुत्र नत्थुलाल निवासी शिव मंदिर वाली गली, सलारपुर, थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर उम्र 41 वर्ष।को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 36 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा(कीमत लगभग 5,50,000 रूपये) बरामद किया गया है। अभियुक्त अपने साथ लिये गांजे को कही लेकर जाने की फिराक में था तभी उसको गिरफ्तार कर लिया गया।