सोशल मिडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाने गई रिल्स, गिरी बिजली
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
सीतामढ़ी! घटना सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया गांव की है।`बताया जाता है कि जैसे ही बारिश शुरू हुई, 15 साल की मुस्कान रील्स बनाने के चक्कर में घर की छत पर जा पहुंची। मुस्कान ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर छत पर रख दिया और रील्स बनाने लगी। तभी पूरा इलाका दहल उठा और मुस्कान से कुछ फीट दूर पड़ोसी के छत पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। गनीमत है कि बड़ा हादसा होते-होते रह गया और मुस्कान बाल-बाल बच गयी। घटना में पड़ोसी शिक्षिका सुनीता देवी का छत क्रैक कर गया। साथ ही शिक्षिका के घर की बिजली की वायरिंग के साथ अन्य उपकरण जल गए।