पहली से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न, मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
मधुबनी जिला अंतर्गत लौकही प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में 18 सितंबर से 26 सितंबर तक बच्चों से अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में वर्ग 01 से 08 तक पूरे प्रखंड क्षेत्र मिलाकर लगभग 40,000 छात्र/छात्राएं शामिल हुए थे। इसी क्रम में विगत 26 सितंबर को परीक्षा संपन्न होते ही अगले दिन 27 सितंबर से कॉपी मूल्यांकन का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है । जो विभागीय निर्देशानुसार 01 अक्टूबर तक चलेगा । बता दें कि कॉपी मूल्यांकन हेतु 18 केंद्र बनाए गए हैं। विगत दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते मौसम करवट बदल ली है । प्राप्त जानकारी अनुसार मौसम अत्यधिक खराब होने के बावजूद भी शिक्षक/शिक्षिकाएं स-समय अपने-अपने मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं । वहीं मूल्यांकन केंद्र सूर्य प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय लौकही में भी मूल्यांकन निदेशक गुलाब प्रसाद एवं प्रधान परीक्षक रामाशीष मंडल की देखरेख में परीक्षक द्वारा निष्पक्ष तरीके से कॉपी जांच की जा रही है ।