भाड़े पर पिकअप लेना है, मलिक के आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत

Video News

भाड़े पर पिकअप लेना है, मलिक के आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत

राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)

मधुबनी जिले में पिकअप मालिक को अज्ञात अपराधियों ने घर से बाहर बुलाया और सीने व गले में गोली मारकर हत्या कर दी। घर से बाहर निकलते ही गेट पर पिकअप मा

लिक की मौत हो गई। घटना सहारघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव की है। बता दें कि फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन घर से बाहर निकले। तब तक पिकअप मलिक लुढ़ककर नीचे गिर चुका था। मृतक की पहचान सहारघाट थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी चंदेश्वर शाह के 55 वर्षीय पुत्र मनोज शाह के रूप में हुई है। परिजन ने बताया, दो अपराधी आए और आवाज दिए कि मनोज बाहर आइए। पिकअप भाड़े पर लेना है, जैसे ही वह बाहर निकले ताबड़तोड़ दो फायरिंग करते हुए अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। मृतक मनोज शाह पिकअप भाड़े पर लगाने का काम करता था और आज भी अज्ञात अपराधी पिकअप भाड़े पर लेने के लिए आवाज लगाए थे। स्थानीय लोगों ने बताया, करीब छह महीने पहले किसी मामले में वह जेल से बाहर निकला ही था और परिवार के भरण-पोषण के लिए पिकअप गाड़ी लेकर भाड़े पर चलाता था। घटना क्यों हुई, यह नहीं मालूम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *