पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

Video News

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

गांव में पोल्ट्री फार्म पर ही दम्पति बेटियों के साथ रहकर करते थे मजदूरी


अयोध्या। अवैध सम्बन्धों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया। वारदात जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के उछाहपाली गांव में हुई है।
बताया जा रहा कि गांव में पोल्ट्री फार्म पर ही पति पत्नी बेटियों के साथ रहकर मजदूरी करते थे। किन्हीं कारणों से पति को पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक था। जिसके बाद विवाद में पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद वह टूट गया। पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की तथा उसके कब्जे से उसकी पत्नी का शव कुएं से बरामद कर लिया है।

पत्नी के बाद पति के गायब होने की सूचना पुलिस को फार्म संचालक ने दी

पोल्ट्री फार्म पर ही बच्चों सहित रहकर मजदूरी कर रहे दम्पति के गायब होने पर पोल्ट्री फार्म संचालक वसीम खान ने इनायतनगर पुलिस को दी। पुलिस को बताया कि मेरे पोल्ट्री फार्म पर उछहपाली गांव के पति पत्नी रहते थे। और वहीं कार्य करते थे। बीते 2 दिन पूर्व से पत्नी गायब थी, अब पति भी गायब हो गया है। बच्चे अपने मां बाप को ढूंढ रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ बीती रात उछहपाली गांव पहुंचे। उन्होंने पोल्ट्री फार्म संचालक वसीम खान से जानकारी ली और गायब दंपति की खोज में पुलिस टीम के साथ जुट गए। काफी प्रयास के बाद पुलिस को पति शाहिद पुत्र अब्दुल समद मिल गया। शक के आधार पर पुलिसिया पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ से टूट चुका पति शाहिद ने अपनी पत्नी की हत्या कर कुएं में शव छुपाने की बात कबूल की।
आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी नफीसाबानो का दूसरे व्यक्ति से संबंध होने की मुझे शंका थी। जिसके चलते मैंने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी है। और शव को कुएं में छुपा दिया है। पुलिस ने आरोपी के निशादेही पर कुएं से शव को बरामद किया और पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के भाई ने हत्या करने में बहनोई को नामजद किया

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका नफीसाबानो (30 वर्ष) के भाई इश्तिहार निवासी ग्राम दादरा थाना कोतवाली मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ने अपने बहन की हत्या करने वाले आरोपी बहनोई के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति शाहिद के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मृतका के तीन बेटियां हैं। जिनमें बड़ी बेटी फिजा 12 वर्ष, शिफा 7 वर्ष व रिफा 3 वर्ष हैं। घटना की बात से तीनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में पूरी तरह से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *