बढ़ते जलस्तर को लेकर डीएम के नेतृत्व में किया गया मॉकड्रिल

Video News

बढ़ते जलस्तर को लेकर डीएम के नेतृत्व में किया गया मॉकड्रिल


अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आपदा से बचने के लिए कृषि विभाग, पशुचिकित्सा,एवं पुलिस विभाग ,राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, विधुत विभाग, विकास विभाग,बाढ़ कार्य खंड विभाग, होमगार्ड विभाग, एसडीआरएफ के अधिकारी व जवान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में यदि कोई भी व्यक्ति सरयू में डूब रहा हो तो उसको कैसे बचाया जाए का नाव तथा प्रशिक्षित गोताखोरो की सहायता से रिहलसल करके दिखाया गया। जानकारी के अनुसार तहसील रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नवागत जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में मंहगू का पुरवा गांव में आपदा बचाव एवं राहत शिविर मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग सहित अपने अपने कर्मचारियों को लेकर शिविर भी लगाया गया था। मॉकड्रिल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाढ़ आने पर यदि कोई भी व्यक्ति पानी के तेज बहाव में अपनी जान को कैसे बचा सकता है। उसी को लेकर प्रशिक्षित गोताखोरो की टीम एवं नाव रस्सा सहित एक व्यक्ति को पानी में उतार कर बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाता है। नदी में उस पार से कुछ ग्रामीणों को रेस्क्यू करके मोटरबोट से इस पार लाया गया व डूबते हुए पशु भैस के एक बच्चे को बचाकर किनारे लाया गया एंव पशु चिकित्सक द्दारा इलाज किया गया एंव एसडीआरएफ की टीम द्दारा वहां पर मौजूद ग्रामीणों को बाढ़ के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व, एसपी ग्रामीण,उपजिलाधिकारी रुदौली प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम,रुदौली तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा सहित कृषि, चिकित्सा, स्वास्थ्य व भारी संख्या में पुलिस विभाग के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *