टाटा यूनिवर्सल कंपनी के पम्प ऑपरेटरों ने कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप

Video News

टाटा यूनिवर्सल कंपनी के पम्प ऑपरेटरों ने कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप

ऑपरेटरों ने कंपनी पर लगाया निबंधन के अतरिक्त कार्य व वेतन में कटौती का आरोप

अयोध्या। टाटा यूनिवर्सल कंपनी के पंप ऑपरेटरों ने कंपनी के विरुद्ध एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव को शिकायती पत्र देते हुए एसडीएम को बताया कि (यूएमपीईएसएल) यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड कंपनी कर्मचारियों से निबंधन से अधिक भार देने के बाद भी सैलरी कम कर दी गई है। शिकायतकर्ताओं में अमरेश कुमार,शिवम विश्वकर्मा, सोनू शर्मा, बृजेश, दिनेश, किशन, राजेंद्र, विनोद, कमलेश, जयंत, शिव भवन, चेतराम, प्रवेश कुमार, विशाल, सुभाष, मानसिंह, शिवम दूबे व अजय सिंह का कहना है कि कंपनी द्वारा हम लोगों की नियुक्ति पंप ऑपरेटर के पद पर 14000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर की गई थी एक वर्ष तक तो हमें उक्त वेतनमान प्राप्त हुआ। उसके बाद वेतन घटाकर 11000 रुपये कर दिया गया और अब मात्र 5000 रुपये दे रहे हैं। यही नहीं अब कंपनी द्वारा प्रत्येक कर्मचारी से दस लाख रुपये का बतौर चेक के सिक्योरिटी की मांग भी की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी हम लोगों से निबंधन से अतिरिक्त जिम्मेदारी जबरदस्ती लाद रही है। यह भी कह रही है कि हम तीन माह तक वेतन भी रोक सकते हैं। कंपनी इस समय हम लोगों को आपरेटर के पद से हटाकर वेल्डर का काम ले रही है। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि प्रकरण की विस्तृत जांच कराकर कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शिकायत कर्ताओं को नियत स्थान पर नियुक्ति व निबंधन के अनुरूप वेतन दिलाया जाय। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हम सभी का सामूहिक त्यागपत्र ले लिया जाय। इस सम्बन्ध में एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। ऑपरेटरों की जब नियुक्ति कम्पनी ने की थी। उस समय कम्पनी के क्या नियम और क्या शर्ते थी।इसीलिए ऑपरेटरों से जुवाइनिंग लेटर हमने मंगवाया हैं। लेकिन अभी तक हमे लेटर प्राप्त नही हुआ है। लेटर मिलने के बाद जांचकर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *