लखीमपुर खीरी।छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में स्टाइलिश बरमूडा, जींस, मिनी स्कर्ट इत्यादि पहनकर प्रवेश करने प्रतिबंध लगा दिया है। पौराणिक शिव मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। बता दें कि सावन चैत्र मास में लाखों की संख्या में लोग यहां दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं।
अधिकतर देखा जाता है कि श्रध्दालु कटी फटी जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट आदि वस्त्र पहनकर शिव मंदिर आ जाते हैं। धार्मिक मर्यादा को देखते हुए शिव मंदिर गोस्वामी प्रबंध समिति ने इस तरह के अमर्यादित परिधान पहनकर शिव मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही मंदिर के अंदर फोटो सेल्फी खींचना और रील बनाने पर भी प्रतिबंधित लगा दिया है।
शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरी ने बताया कि छोटी काशी का शिव मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है। अक्सर देखा जाता है कि लोग तीर्थ में स्नान कर अंडरवियर पहने हुए ही मंदिर में पहुंच जाते हैं। धार्मिक मर्यादा को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है।