मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की बढ़ी सरगर्मियां

Video News

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की बढ़ी सरगर्मियां

टिकट के दावेदार अपने-अपने पक्ष में कर रहे हैं जनसंपर्क


अयोध्या । लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद की जीत के मिल्कीपुर विधानसभा रिक्त होगई है। अक्टूबर माह तक प्रदेश में उपचुनाव होने की उम्मीद है। उपचुनाव को लेकर टिकट के दावेदारों द्वारा राजधानी से लेकर स्थानीय नेताओं सम्पर्क कर अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहें है। भाजपा के कई नेता व पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व कुमारगंज विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा सहसंयोजक मयंकेश्वर शरण सिंह, खेल राज्य मंत्री गिरीश यादव ने विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की और उप चुनाव को गंभीरता से लेने का निर्देश भी दिया था।
भाजपा नेता चंद्रकेश रावत टिकट की दावेदारी करते हुए लगातार जनसम्पर्क कर रहें है। पिछले ब्लॉक प्रमुख चुनाव में चंद्रकेश रावत की पत्नी शोभा रावत ने जीत दर्ज की थी। चंद्रकेश रावत 2009 से भाजपा संगठन प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा का दायित्व है।
अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के पंडोकिया गांव निवासी सियाराम रावत भी दावेदारी कर जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं। सियाराम रावत चार बार से ग्राम प्रधान हैं इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। सियाराम भाजपा में क्षेत्रीय पदाधिकारी हैं।
भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी भी उपचुनाव में अपनी दावेदारी कर रहे हैं 1998 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुडे हैं। संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षित है। तब से लेकर आज तथा जिले प्रांत तथा क्षेत्र के कई दायित्व पर रह चुके है। राधेश्या दो बार प्रधान रह चुके हैं।
उपचुनाव में भाजपा पार्टी से करीब एक दर्जन से अधिक लोग दावेदारी कर होडिंग और पोस्टर लगाकर जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किसकी दावेदारी पर अपनी मुहर लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *