आगरा:-जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य मे खंदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नए जन औषधि केंद्र का एड. आशीष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन किया अधीक्षक द्वारा बताया गया की इस केंद्र से जेनरिक दवाईया सस्ते दामों पर उपलब्ध रहेगी , जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं , इस दौरान अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार , डॉ महेंद्र सिंह , डॉ वी पी सिंह , डॉ राजू , बीपीएम क्यामुद्दीन, जितेंद्र , किशन , तरुण , सत्यप्रकाश आदि स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।
