Agra News: धूमधाम से निकाली गई डॉ आंबेडकर शोभायात्रा, गूंजा जयभीम का उद्घोष

स्थानीय समाचार

आगरा मुनीष अल्वी:-जिले के टेडी बगिया में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के तत्वाधान में शुक्रवार को एक शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा जलेसर रोड दुर्गा माता के मंदिर से शुरू होकर समस्त क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुनः जलेसर रोड पर आकर समाप्त हो गई ।इस दौरान डॉ आंबेडकर के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया.

शोभायात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पत्रकार देश दीपक तिवारी ने बाबा साहब को माल्यार्पण किया । शोभायात्रा का नेतृत्व दीपक कुमार के द्वारा किया गया । शोभायात्रा में शामिल रथ ने सबका मन मोह लिया । शोभायात्रा में मौजूद आंबेडकर अनुयायियों एंव युवाओं ने जय भीम के उद्घोष से समां बांध दिया । शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया और क्षेत्रीय लोगों ने शोभायात्रा में शामिल आंबेडकर अनुयायियों एंव अन्य लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया.

शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे पत्रकार दीपक कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर की शिक्षा और योग्यता ने उन्हें महान बनाने का कार्य किया । हम सबको हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा आप सभी आधी रोटी खा लेना लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाना क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो गरीबी रेखा से उठाकर आने वाली पीढ़ी को अमीर और सम्मान से जिंदगी जीने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है । आपकी तरक्की का आधार भारत का संविधान तथा आंबेडकर मिशन है।

शोभायात्रा को सफल बनाने में पत्रकार देश दीपक तिवारी, पवन समाधिया, नागेंद्र उपाध्याय, बंटी शर्मा, दीपक कुमार, बी.आर. भोसले, यूनिष अल्वी, जितेंद्र गौतम, हिमांशु जाटव, धर्मवीर सिंह, राजाराम, उमेश शर्मा, सुभाष सारस्वत, अनिकेत, आशीष, कपिल, विवेक, राजकुमार, राजा, आदित्य, हेमंत, शैलू जाट, डॉ मुकेश व सैकड़ों आंबेडकर अनुयायी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *