नोएड़ा:-जेवीसीसी लाफ्टर क्लब के लाफ्टर योग परिवार के लगभग 200 सदस्यों ने सेक्टर 21 स्थित सामुदायिक केंद्र के हरे-भरे लॉन में लाफ्टर योग के 30 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। हास्य योग की शुरुआत 13 मार्च 1995 को मुंबई के स्थानीय अंधेरी पार्क में डॉ. मदन कटारिया ने अपनी पत्नी माधुरी कटारिया और अपने तीन सबसे अच्छे दोस्तों के साथ की थी। यह अब न केवल भारत में बल्कि 120 से अधिक देशों में फैल चुका है और लाखों लोग अच्छे स्वास्थ्य और खुशी का लाभ उठा रहे हैं।
इस समारोह का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी, जिसमें सभी ने नृत्य और गायन किया तथा हमारे कवि हरीश द्वारा “हास्य योग के 30 वर्ष” पर कविता का पाठ किया गया। जेवीसीसी के अध्यक्ष रियर एडमिरल झांग (सेवानिवृत्त) ने पुरस्कार वितरित किए।
ईएमओएचए के ट्रैवल मैनेजर रशीद इस्माइल ने वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली देखभाल सेवाओं और उनके लिए भारत और विदेश के गंतव्यों की यात्रा के आयोजन के बारे में बताया। उन्होंने ईएमओएचए द्वारा दिग्गजों को दी जाने वाली विशेष रियायतों पर प्रकाश डाला।
हास्य राजदूत कमोडोर अशोक साहनी ने हास्य योग के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया और कार्यक्रम का संचालन किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि क्लब 19 अप्रैल 25 को विश्व हास्य दिवस मनाएगा।
सभी उपस्थित लोगों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यवाही का आनंद लिया।