थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा गाडियो का शीशा तोडकर मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
ग्रेटर नोएडा। थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये लॉयड तिराहे से चैकिंग के दौरान एक गाडी अर्टिगा में सवार 1.परमजीत पुत्र सुरजभान निवासी जे-64 खेमा कटरा किसनगंज थाना गुलाबी बाग नई दिल्ली, 2. संजय पुत्र विश्वनाथ शाह नि0 ग्राम सिमरी थाना विद्यापति जिला समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 43 मोबाइल विभिन्न कम्पनियो के व 04 लेपटॉप, एक गाडी अर्टिगा व एक तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
अभियुक्तगण उपरोक्त अर्टिगा कार से पहले रेकी करते है उसके पश्चात गाडियो का शीशा तोडकर गाडी मे रखे मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लेते है। अभियुक्त संजय उपरोक्त पहले भी कई बार जेल जा चुका है। दिनांक 19.06.2024 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा गलगोटिया कालेज व आईआईएमटी कालेज के बाहर खडी गाड़ियों से मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामान चोरी किये थे जिसके संबंध मे थाना नालेज पार्क पर मु0अ0सं0 126/2024 धारा 379/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था