युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं को कराया गया स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण
- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु किया रवाना
- युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं ने जनपद के पर्यटन स्थल एवं वेटलैंड सूरजपुर का किया भ्रमण
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के युवा छात्रों में पर्यटन को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने एवं जनपद के पर्यटन स्थलों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज विश्व पर्यटन दिवस 2024 के उपलक्ष में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा के युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किया गया, इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा की प्रधानाचार्य डॉक्टर रितु सिंह तथा अन्य आधिकारिक उपस्थित रहे।
पर्यटन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुरेश रावत ने बताया कि युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वेटलैंड सूरजपुर एवं वेदवन पार्क सेक्टर 78 नोएडा का स्थलीय भ्रमण कराया गया और उनको अपने जनपद के पर्यटन स्थलों के विषय में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।