महिला थाना गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपने परिजनों से बिछडे हुये मानसिक रूप से कमजोर 10 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 25/07/2024 को एक बच्चा उम्र करीब 10 वर्ष जो मानसिक रूप से कमजोर है, महिला थाना परिसर में अकेला घूमता हुआ मिला था। बच्चे से उसके माता पिता व निवास स्थान के बारे में पुलिस टीम द्वारा जानकारी की गयी तो वह स्पष्ट रूप से बता नहीं पा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरान्त बच्चे के परिजनों को ग्राम इलाबास सेक्टर 86 में तलाश कर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपने खोये बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।