पर्यावरण को लेकर मौलाना ने जारी किया फतवा,तालाब-नहर और पेड़ों को लेकर दी नसीहत

Entertainment

लखनऊ।देश के क‌ई राज्यों में इस समय गर्मी अपना कहर बरपा रही है।कई लोगों की जान चुकी है।भीषण गर्मी के कहर से बचाव के लिए शासन और सामाजिक संस्थाए कई पहल कर रही हैं।भीषण गर्मी के कहर से बचाव के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लोगों से खास अपील की है।

दारुल उलूम फरंगी ने भीषण गर्मी के कहर से बचाव के उत्तर प्रदेश में फतवा जारी किया है।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर फतवा जारी किया है।उन्होंने कहा है कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा धार्मिक कार्य है।पर्यावरण की सुरक्षा के जरिए ही भयानक गर्मी से छुटकारा सम्भव है।साथ ही कहा कि इस बारे में कुरआन और हदीस में जो हिदायतें बतायी गयी हैं उन सभी पर अमल करने का समय है।

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि लखनऊ के मोहम्मद तारिक़ खान ने दारूल इफ्ता फरंगी महल से पर्यावरण सुरक्षा के बारे में फतवा मांगा था।उसी के जवाब में यह फतवा जारी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी।किसी भी खड़े पेड़ पौधे, फसल को जलाना नहीं है। दुश्मन के भी फसल हो तो उसे भी जलाना गलत होगा।इसी तरह पानी को भी बचाना है।पानी को बेकार में बहाना गलत है।

मौलाना खालिद रशीद ने इस दौरान तालाब,नहर,नदियों और समुंद्र को गंदा नहीं करने की भी हिदायत दी है। इस भीषण गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान हो रहे हैं। हीटवेव की वजह से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

पर्यावरण को लेकर रविवार को जारी हुए फतवे पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी, मौलाना मुहम्मद मुस्तक़ीम और मौलाना मुहम्मद नसरूल्लाह ने हस्ताक्षर किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *