जनपद से टीबी को खत्म करने हेतु जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी सांसद हमेशा उसमे अपना सहयोग देंगे – रिंकू पाल

Video News

जनपद से टीबी को खत्म करने हेतु जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी सांसद हमेशा उसमे अपना सहयोग देंगे – रिंकू पाल

* क्षयरोग से ग्रसित मरीजों का अंगीकरण व पोषण पोटली किया वितरण।

सूरज गुप्ता/बर्डपुर/सिद्वार्थनगर।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर में क्षयरोग से ग्रसित मरीजों का अंगीकरण रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ऋषि प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को किया गया। वहीं क्षयरोग से ग्रसित रोगियों को पोषण पोटली वितरण किया गया। रेड क्रोस सोसाइटी के द्वारा 25 टीबी मरीजों को पोषाहार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति सांसद प्रतिनिधि रिंकू पालव विशिष्ट अथिति मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित उपाध्याय, मंडल महामंत्री भाजपा विवेक गोस्वामी रहें।मुख्य अथिति रिंकू पाल द्वारा जनपद को टीबी मुक्त करने हेतु सांसद की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि जनपद से टीबी को खत्म करने हेतु जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी सांसद हमेशा उसमे अपना सहयोग देंगे। मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा 25 टीबी मरीजों को गोद लेने व उन्हें पोषाहार वितरण करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ में बर्डपुर ब्लॉक को टीबी मुक्त करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समस्त कार्यक्रम जिला क्षयरोग अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया। जिला क्षयरोग कार्यक्रम के तरफ से जिला पीपीएम समन्वयक एवं जिला टीबी एचआईवी समन्यवक ने प्रतिभाग किया। अन्त मे कार्यक्रम का समापन अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर द्वारा सभी अथितियों एवं मरीजों का आभार व्यक्त कर किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *