सिद्धार्थनगर जिला कारागार में राष्ट्रीय कवि संगम सिद्धार्थनगर संस्था के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
सूरज गुप्ता/सिद्धार्थनगर
दिनांक-13.10.2024 को जिला कारागार सिद्धार्थनगर में राष्ट्रीय कवि संगम सिद्धार्थनगर संस्था के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डा० सुशील श्रीवास्वत “सागर” एवं अध्यक्षता ड० ज्ञानेंद्र द्विवेदी “दीपक” ने किया। इस सम्मेलन में जनपद के प्रख्यात कवियों ने अपने काव्य पाठ से कैदियों और बाहर से आये प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी भावनाओं और विचारों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कैदियों को उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने और साहित्य के माध्यम से सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण प्रदान करना था।
कवि सम्मेलन में कैदियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी कविताओं के माध्यम से समाज और व्यक्गित जीवन के विभिन्न पहलुओं को अभिव्यक्ति किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड० ज्ञानेंद्र द्विवेदी “दीपक” ने कैदियों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की और साहित्य की भूमिका पर जोर दिया कि यह न केवल विचारों को प्रकट करने का माध्यम है बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सद्भावना का संदेश भी प्रसारित करता है। सम्मेलन का समापन जेल अधीक्षक श्री सचिन वर्मा द्वारा एक सकारात्मक संदेश के साथ हुआ कि ‘साहित्य और कला’ समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। इस तरह के आयोजन कैदियों के पुनर्वास की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैदियों ने इस आयोजन के माध्यम से अपने जीवन में नया उत्साह और प्रेरणा महसूस किया। जेल अधीक्षक श्री सचिन वर्मा ने शाल एवं सम्मानपत्र देकर कवियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कविगण-डा० ज्ञानेंद्र द्विवेदी “दीपक”, बह्मदेव शास्त्री “पंकज”, रत्नेश” रत्न”, डा० सुशील श्रीवास्तव “सागर”, ऋषि कबीर मनहर, कृष्ण कुमार “किशन”, डा० राजेश मिश्र “राज”, कुमार शैल “सत्यार्थी”, नियाज “कपिलवस्तुवी”, डा० जावेद कमाल एवं कारापाल श्री रामसिंह यादव, तहसीलदार श्री माधुर्य यादव, उप-कारापाल श्री मुकेश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।