नवनियुक्त बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का हुआ स्वागत
रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र
इटावा। शशिबाला चतुर्वेदी ने जिला बार एसोसिएशन इटावा के चुनाव में उपाध्यक्ष निर्वाचित होकर समाज और परिवार का मान बढ़ाया है। उक्त उदगार परशुपुरा मेला मालिक स्वर्गीय राजू पाण्डेय की पत्नी श्रीमती संतोषी पांडे मेला परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए । मेला मालिक मेजर पाण्डेय ने ने डी बी ए चुनाव में विजय हासिल करने पर उपाध्यक्ष शशिबाला चतुर्वेदी और कोषाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के स्वागत हेतु आयोजन किया ।बृजेश मिश्रा ने कहा कि अल्प समय में शशिबाला ने सामाजिक कार्यों और अधिवक्ता वर्ग के सुख दुख में सहभागिता कर अपनी जो पहचान बनाई है वह प्रशंसनीय है इस अवसर पर दोनो निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।