पिटाई से बालिका की मौत मामले में अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पूराबाजार अंतर्गत ग्राम सरायरासी में पेड़ से आम तोड़ने पर एक बालिका की पिटाई पड़ोसी पति-पत्नी ने कर दी। आरोप है कि इसके चलते बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
सरायरासी निवासी गुंजा यादव 6 वर्ष पुत्री बजरंगी यादव गुरुवार शाम करीब 6 बजे घर के सामने आम के पेड़ से आम तोड़ने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच पड़ोस में ही रहने वाली अनीता 35 वर्ष पत्नी विनोद व विनोद पुत्र दुब्बर पहुंचकर गुंजा को मारा पीटा जिसमें गुंजा को काफी चोटें आई और वह अपने घर चली गई। उसकी माँ जब धान बैठा कर घर लौटी तो देखा गुंजा के नाक व मुंह से खून निकल रहा था। पूछने पर बेटी ने बताया कि अनीता व विनोद ने उसे काफी मारा-पीटा है। परिजन उसे लेकर अस्पताल जाने लगे तो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक गुंजा के पिता बजरंगी यादव की तहरीर पर पुलिस ने अनीता व विनोद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश करने लगी, लेकिन दूसरे दिन भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। थानाध्यक्ष महाराजगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं, घटना संदिग्ध लग रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा।