गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी
गौतमबुद्धनगर : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में दिनांक 09.07.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सेक्टर-15, 37, 125, 62, 63, 39, सेक्टर-52 मैट्रो स्टेशन, महर्षि आश्रम चौक, किसान चौक, सूरजपुर चौक, परीचौक व दादरी के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। उक्त के अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे रेहडी/ठैली को हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।