पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत नोएडा जोन डूब क्षेत्र (बाढ प्रभावित क्षेत्र) में लगातार भ्रमणशील रहकर वहां पर रहने वाले लोगों को मौसम विभाग के द्वारा जारी की गयी चेतावनियों से अवगत कराते हुये सुरक्षित स्थान पर विस्थापित होने के लिये अवगत कराया जा रहा है
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा मय पुलिस बल के कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत नोएडा जोन डूब क्षेत्र (बाढ प्रभावित क्षेत्र) में लगातार भ्रमणशील रहकर वहां पर रहने वाले लोगों को मौसम विभाग के द्वारा जारी की गयी चेतावनियों से अवगत कराते हुये सुरक्षित स्थान पर विस्थापित होने के लिये अवगत कराया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा मानसून आने पर भारी वर्षा व यमुना नदी का जल स्तर लगातार बढने को लेकर अर्लट नोटिस जारी किये गये है ताकि डूब क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जान/माल आदि किसी तरह की हानि/समास्याओं का सामना न करना पडे।
यमुना नदी का जल स्तर बढने के कारण पूर्व वर्ष की भांति आमजन को हुयी असुविधा के दृष्टिगत वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर बाढ प्रभावित क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को उनके जरूरी सामान, पशुधन/गौशालाओं को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने के लिये निर्देशित किया जा रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा स्वयं व सम्बन्धित विभाग/अधिकारियों को बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।