बिहार में अब होगा अपराधियों का सीधा एनकाउंटर

स्थानीय समाचार

बिहार में अब होगा अपराधियों का सीधा एनकाउंटर

राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)

बिहार में अब अपराधियों का सीधा एनकाउंटर होगा । अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । यूपी और बिहार एक ही मॉडल है । यूपी में राम है तो बिहार में जानकी है । यूपी में बाद में एनकाउंटर मॉडल लागू हुआ है । बिहार में 2005 से ही यह मॉडल है । लेकिन , अब इसमें तेजी दिखाई देगी । यह कहना है डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह का । पत्रकारों से बात करते श्री सिंह राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे । जानकारी के लिए बता दें बिहार में विपक्ष के टारगेट पर अपराध है । तेजस्वी यादव लगातार एक पर अपराधियों के मनोबल की बात कह कर सरकार को घर रहे हैं । इसका सीधा जवाब अब बढ़ते अपराध पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दिया है । उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध पर हर हाल में अंकुश लगेगा । लगाम लगाने को लेकर अपराधियों का सीधे एनकाउंटर होगा । अपराधी जो भाषा में समझेंगे अब उसी भाषा में कार्रवाई होगी । बिहार में भी एनकाउंटर मॉडल को फॉलो किया जाएगा । विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों को खत्म करने का निश्चय किया है । किसी को भी छोड़ नहीं जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *