रास्ता विवाद, पुरे गांव में दो घरों का ही अतिक्रमण क्यों?
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
पथांय! बिहार के बांका जिला क्षेत्र अंतर्गत फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र से जमीन अतिक्रमण से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताते चलें थाना क्षेत्र अंतर्गत पथांय गांव के स्थाई निवासी भैरव प्रसाद सिंह और प्रदीप सिंह ने अपने पड़ोसी शत्रुघ्न सिंह का पुत्र हेमंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है की हेमंत सिंह वर्षों से जमीन पर अधिकार जमाना चाहता है। हमारे संवाददाता के मुताबिक यहां दो पक्षों के बीच रास्ता विवाद है। मिली जानकारी मुताबिक हेमंत सिंह द्वारा सड़क किनारे बने भैरव प्रसाद सिंह और प्रदीप सिंह के रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहते हैं। उक्त मामले के संदर्भ में भैरव प्रसाद सिंह के पुत्र विकास सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा की हमारे विपक्ष को हमारी जमीन से रास्ता चाहिए, जो हमने कई वर्ष पहले दे दिया है। फिर भी हमारी जमीन को कानून के तहत अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहता है। हम क़ानून व कानून के फैसले को मानते है। आगे उन्होंने कहा की रामचंद्रपुर मौजा के खेसरा नंबर-62 में कुल 19 घर सरकारी जमीन में आता है। और खेसरा न-50 में करीब 50 घर सरकारी जमीन में आता है। पूरे गांव का अतिक्रमण न होकर सिर्फ और सिर्फ भैरव प्रसाद सिंह और प्रदीप सिंह इन दोनों व्यक्तियों के घर का ही अतिक्रमण किया जा रहा है। बिहार सरकार की जमीन पूरे गांव में जहां भी है अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। पीड़ित परिवारों ने अपने विपक्ष हेमंत सिंह द्वारा बराबर घर तोड़ने व तरह-तरह की धमकियां देने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में इन्होंने अंचलाधिकारी से लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।