खुले परिषदीय स्कूल, बच्चों का रोली टीका लगाकर हुआ स्वागत
वाह रे वाह क्या गुरु और शिष्य का जोड़ी है जो कि बच्चों को इतना मन मोहक दृश्य मुस्कान देते हुए नया साल का शुरुआत किया
रामानन्द तिवारी/वरिष्ठ संवाददाता
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
बस्ती। ग्रीष्मावकाश के बाद शुक्रवार को पहले दिन बच्चों के विद्यालय आने से परिषदीय स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा। स्कूलों को सजाया गया साथ ही बच्चों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया गया।
हरैया विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयों में रोली-चंदन लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। इस दौरान पूरे स्कूल के साथ कमरों को गुब्बारों, झालरों व फूलों से सजाया गया। बच्चों का खीर हलवा आदि से मुंह मीठा कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा स्वयं प्राथमिक विद्यालय हरैया प्रथम पर पहुंचकर एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह और प्रधानाध्यापिका निरुपमा तिवारी के साथ बच्चों का स्वागत किए तथा संविलियन विद्यालय उभाई में प्रधानाध्यापक विद्यासागर वर्मा और प्रमोद त्रिपाठी की अगुवाई में बच्चों का स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय गोभिया में प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह और अनुराधा मिश्रा द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया तो वहीं प्राथमिक विद्यालय पूरेबेचू में प्रधानाध्यापक नईमुद्दीन, शिक्षक विवेक कान्त पाण्डेय आदि द्वारा नव निर्मित किचेन शेड में बच्चों को खीर खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले दो दिन समरकैंप लगाए जायेंगे। विद्यालय स्तर पर ही दो घंटे का कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।