सपा कार्यालय पर महान समाजवादी प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समानता की बात करने वाले डा oराम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी

Video News

सपा कार्यालय पर महान समाजवादी प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समानता की बात करने वाले डा oराम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी

रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र

इटावा।सपा कार्यालय पर महान समाजवादी प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समानता की बात करने वाले डा oराम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी। गोष्ठी की अध्यक्षता करतें हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा डा o लोहिया समाजवाद के अग्रदूत थे समाज में समता और समानता लाने के लिए उन्होंने अपना सारा जीवन समर्पित किया।उच्च शिक्षित होने के बाबजूद उन्होंने नौकरी न चुनकर संघर्ष को चुना, समाज के अंतिम व्यक्ति को उसका हक मिले इसके लिए उन्होंने बहुत आंदोलन किये आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, अनवर हुसैन, उत्तम सिंह प्रजापति, अनीता यादव, उदयभान सिंह यादव, पं o रतन चौधरी, के पी शाक्य, आशीष पटेल, राकेश यादव, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, अब्दुल अंसारी, रवि यादव विधायक, दीपी सिंह, शशी यादव, अखिलेश वर्मा, जसकरन कठेरिया, अवधेश सबिता, राजकुमार यादव, वी के यादव शत्रुघ्न यादव, दीपक पाल मनोज राणा वाल्मीकि, राजेंद्र निराला, असलम अंसारी, ब्रजेन्द्र यादव, गिरेंद्र यादव, अंकुर यादव, अनुज यादव, आनंद गोयल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *