उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम के नेतृत्व में जनपद में जुलाई माह में चलाया जाएगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
- जिलाधिकारी ने आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ
- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नें जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा।
इसी श्रंखला में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा से आम जनमानस को संचारी रोगों के संबंध में जागरूक बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं स्कूली छात्रों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी संचारी रोगों को लेकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे और उनको बताएंगे कि हम किस प्रकार से अपना संचारी रोगों से बचाव कर सकते हैं और यदि कोई भी व्यक्ति हमें संचारी रोग से ग्रस्त मिलता है तो तत्काल उसको जिला अस्पताल भेज कर उपचार करायेंगे। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ नोएडा विकास प्राधिकरण के छिड़काव व फागिंग कर्मचारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह उत्तर प्रदेश शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम को माइक्रो प्लान तैयार करते हुए जनपद में सफल बनाया जाए, ताकि जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा, जिला सर्विसलांस अधिकारी/एसीएमओ डॉक्टर टीकम सिंह तथा समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।