ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
सूरज गुप्ता/शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
थाना क्षेत्र उसका बाजार अन्तर्गत गाड़ी सं0-12572 से उसका बाजार सिद्धार्थनगर के बीच किमी सं0-68/02-01 पर गेट सं0-01 एवं 02 के बीच एक व्यक्ति ट्रेन के ट्रैक पर शुक्रवार को एक व्यक्ति चपेट में आकर मौत हो गयीं। आपको बता दें कि ट्रेन से उक्त भीषण हादसे में व्यक्ति का धड़ और सर दोनों अलग हो गये थे और एक बाजू भी कट गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक व्यक्ति थाना उसका बाजार में ट्रेन से सिर कटा हुआ, गंदूम रंग, दोहरी बदन आंख, कान, कद औसत उम्र करीब 35 वर्ष, दाहिने हाथ के बाजे पर ओम गुदवा था, बांये हाथ में त्रिशुल गुदवाये व्यक्ति था। इस सम्बन्ध प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति से उक्त ट्रेन से कटे सम्बन्धित ब्यक्ति को जानते या पहचानते हो तो अवगत कराने का कष्ट करें। थानाक्षेत्र उसका बाजार के ग्राम पंचायत कटकी के दुबईया नाले रेलवे लाइन के पास की घटना है।