शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
।। शिक्षा ही इस संसार में एक ऐसी अनमोल निधि है जिसे जितना भी खर्च किया जाए वह उसका चार गुना लाभ अपने बाँटने को प्रदान करती है।।
प्रयागराज।शिक्षक ही एक सभ्य समाज करता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने एस.एस.पी.इण्टर कालेज के शिक्षकों के बीच एस.एस.पी.इण्टर कालेज कुर्की कलाँ मेजा प्रयागराज के प्राँगण में कही।ज्ञातव्य कराते चले जिला मंत्री एवं एस.एस.पी.इण्टर कालेज के प्रबंधक एवं शिक्षकों के बीच बहुत ही मधुर एवं मैत्रिक सम्बन्ध है क्योंकि जिला मंत्री का पूर्व का जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है और वर्तमान समय में जिला मंत्री के पढ़ाएं हुए शिष्य एवं शिष्या बड़े-बड़े सरकारी उच्च पदों पर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जैसे बहुत से पदों पर कार्यरत हैं एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर देश की सेवा कर रहे हैं।सर्वप्रथम कालेज परिसर में जिला मंत्री की मुलाकात कालेज के प्रबंधक योगेन्द्र कुमार यादव से भेंटवार्ता हुई एवं दोनों ने एक दूसरे का कुशल-क्षेम जाना परन्तु कुछ सरकारी सेवक लेखपाल आए हुए थे और प्रबंधक जी उनके साथ भूमि का सीमांकन कराने कालेज से बाहर चले गए तत्पश्चात जिला मंत्री एवं कालेज के शिक्षक गणों के साथ एक व्यवहारिक वार्तालाप हुई।जिला मंत्री ने कॉलेज के वरिष्ठतम शिक्षक रमा कान्त तिवारी एवं विंध्यवासिनी यादव से अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है और शिक्षा ही इस संसार में एक ऐसी अनमोल निधि है जिसे जितना भी खर्च किया जाए वह उसका चार गुना लाभ अपने बाँटने को प्रदान करती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा शिक्षक अर्थात गुरु ही इस संसार में सर्व पूज्य है जिसे ईश्वर से बढ़कर दर्जा प्राप्त है।गुरु को ईश्वर से भी बढ़कर दर्जा इसलिए प्राप्त है क्योंकि वह अपने शिष्यों को ईश्वर तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करता है और साथ ही साथ संसार में किस तरह का जीवन मनुष्य के लिए श्रेष्ठ है उसपर चलने हेतु अपने शिक्षा से मार्गदर्शन करता है।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया कि शिक्षा ही जगत में एक ऐसी अनमोल धन है जिसे कोई चुरा नही सकता।इसीलिए कहा गया गया है विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम्।इस अवसर पर उपस्थित कालेज के वरिष्ठतम शिक्षक रमा कान्त तिवारी ने अपने स्वरोंद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री एक शिक्षक के वास्तविक जीवन को बहुत ही सरलतम भाषा में अवगत कराया जो सुनकर बहुत ही अच्छा लगा।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि हमें तो जिला मंत्री का साथ बहुत ही मिला है और जिला मंत्री के मुखारबिन्दु से हमेशा ही ऐसे ज्ञान की वाणी प्रवाहित होती है जो साक्षात श्रीमद्भागवत गीता में वर्णित है।आज हम सभी शिक्षकों का अहोभाग्य जो जिला मंत्री का पदार्पण हमारे कालेज में हुआ।इस मार्मिक एवं साहित्यिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद रामअवध प्रजापति,पुष्पा यादव,अभिषेक सिंह,प्रज्ज्वलित प्रकाश,कमलेश सरोज, मोहन लाल यादव एवं सतीश बिन्द सहित आस-पास बहुत से विद्यार्थी उपस्थित रहे।