पुलिस ने पांच हजार के इनामीया को पकड़ा
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना बादलपुर की पुलिस ने 5000 के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से एक अगूंठी पीली धातु व कुल 5200 रुपये भी किया बरामद।
जानकारी के अनुसार बादलपुर थाने की पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 5000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र राम उर्फ राम सिंह को बीएसएनएल टावर हरिओम फेक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 01 अगूंठी पीली धातु व कुल 5200/- रुपये बरामद।