पुलिस ने धोखाधड़ी कर लिए गए 17 लाख रुपए कराया सुरक्षित
गौतमबुद्धनगर। थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि (17 लाख रुपए) को फ्रीज कराया गया, न्यायालय के आदेश से वापस कराई जा रही सम्पूर्ण धनराशि।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता/वादी निवासी सेक्टर-76 द्वारा सूचना अंकित कराई गयी कि साइबर अपराधियों द्वारा उसकी आइडी का प्रयोग कर विदेश भेजे जाने वाले पार्सल में अवैध सामग्री एवं मादक पदार्थ पाए जाने की जाँच के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर सीबीआई अधिकारी होने का भय दिखाकर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गयी है। वादी द्वारा NCRP(नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल) पर शिकायत अंकित कराई गयी थी। जिस पर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित से सामंजस्य स्थापित करते हुए शिकायतकर्ता/वादी की सम्पूर्ण धनराशि (17 लाख रुपए) को बैंक खातों में फ्रीज़ कराया गया है। वादी की सम्पूर्ण धनराशि को मा0 न्यायालय के आदेश से शिकायतकर्ता/वादी के खाते में वापस कराया जा रहा है।