अंधरामठ थाना परिसर में बैठक आयोजित कर नए क़ानून के प्रति थानाध्यक्ष सदन राम ने लोगों को किया जागरूक
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
अंधरामठ! मधुबनी जिला अंतर्गत लौकही के अंधरामठ थाना परिसर में 1जुलाई सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना अध्यक्ष सदन राम के द्वारा देश में नए कानून लागू होने के उपलक्ष में लोगों को जागरूक किया गया।थानाध्यक्ष ने कहा तीन नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत महिलाओं व लड़कियों से जुड़े अपराधों पर विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने मीडिया से भी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने पर जोर दिया, ताकि लोगों को उनके अधिकारों के बारे में सही और अद्यतन जानकारी मिल सके। जानकारी के लिए बता दें बिहार सहित देश भर में तीन नए आपराधिक कानून लागु किये गए हैं- पहला भारतीय न्याय संहिता, (बीएनएस), दूसरा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके लिए राज्य में 25 हजार पुलिसकर्मियों को नए कानूनों का प्रशिक्षण दिया गया है। अंधरामठ थाना परिसर में आयोजित इस बैठक के माध्यम से मौके पर उपस्थित समाजसेवी अशोक कुमार, श्रवण कुमार समेत क्षेत्र से आए तमाम जनप्रतिनिधि व आम पब्लिकों ने अपनी-अपनी बातों को रखा।