थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार व 01 लोहे की सरिया/रॉड बरामद

Video News

थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार व 01 लोहे की सरिया/रॉड बरामद।

नोएडा। दिनांक 25.10.2024 को थाना इकोटेक पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त 1.जाहिद अल्वी पुत्र महबूब अल्वी निवासी ग्राम पर्थला, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष. 2.अनुराग कश्यप पुत्र बबली कश्यप निवासी ग्राम होशियारपुर थाना सेक्टर-49 गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता जनता फ्लैट, थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 18 वर्ष. 3.सनी यादव पुत्र ऋषिपाल यादव निवासी ग्राम बागड़पुर, थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ वर्तमान पता ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष, 4.हर्षित यादव उर्फ हैरी पुत्र देवेंद्र यादव निवासी ग्राम मोहम्मदपुर खंडेलिया, थाना सिंभावली, जिला हापुड़ वर्तमान पता ग्राम सर्फाबाद, पंडित कॉलोनी, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष।को को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 मिस कारतूस, 02 अवैध चाकू व 01 लोहे की सरिया/रॉड बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह रात्रि के समय मकानो से चोरी की घटनाएँ कारित करते है। वे सभी एक साथ मिलकर एक घर मे चोरी करने की योजना बना रहे थे।

अभियुक्तों का विवरणः

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *