थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड के पश्चात गिरफ्तार

Video News

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड के पश्चात गिरफ्तार

 कब्जे से एक आटो, 01 तमंचा .315 बोर, नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद।

नोएडा : थाना फेस 2 नोएडा पुलिस नें पुलिस चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकने का इशारा किया गया जोकि नही रुका, पुलिस द्वारा शक होने पर आटो चालक का पीछा किया गया आटो मेन रोड से फूल मण्डी सर्विस रोड से भागने लगा। आगे मोड पर आटो पुलिया से टकरा गया तथा ऑटो चालक ऑटो से उतरकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगा जिस पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। जवाबी कार्यवाही में बदमाश कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र रामकिशन निवासी मोहल्ला कादर गडिया समधन थाना गुरुसहायगंज, जिला कन्नौज हालपता पार्किंग सुतियाना थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर पैर में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।
घटना का विवरण-
अभियुक्त कुलदीप उर्फ सोनू द्वारा महिला सवारी को आटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करना ।

अभियुक्त का विवरणः
कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र रामकिशन निवासी मोहल्ला कादर गडिया समधन थाना गुरुसहायगंज, जिला दृ कन्नौज हालपता पार्किंग सुतियाना थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *