थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा भीड़भाड़ व मेला/बाजार आदि स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू बरामद

Video News

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा भीड़भाड़ व मेला/बाजार आदि स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू बरामद

नोएडा :  थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से थाना क्षेत्र के एच ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से 06 अभियुक्त 1-सोनू उर्फ शानू पुत्र स्व0 शईद निवासी कबीर नगर, थाना वैलकम दिल्ली, उम्र करीब 25 वर्ष, 2-मौ0 अकरम पुत्र मौ0 सुलेमान निवासी मुस्तफाबाद, थाना गोकुलपुरी, दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष, 3-शाहीद पुत्र अब्दुल कातिर निवासी कर्दमपुरी, थाना ज्योति नगर, दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष, 4-अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी डेल्टा ब्लाक, थाना सोनिया विहार, दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष, 5-ऋषि पुत्र, रामरतन निवासी नन्द नगरी, थाना नन्द नगरी, दिल्ली उम्र करीब 45 वर्ष, 6-तुषार पुत्र बबलू निवासी मीनू घडौली थाना कल्याणपुरी, दिल्ली उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभिुयक्तों के कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू रजि0 नं0 डीएल 1 आर.ए.बी 0793 बरामद किया गया है।

सभी अभियुक्तगण भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मेला, साप्ताहिक बाजार, मार्केट आदि में योजना बनाकर ऑटो से नोएडा आते है और सभी लोग एक साथ घुसकर उनको जो भी आसान टारगेट लगता है, उसको देख लेते है। ये लोग उसके चारो तरफ खडे होकर उनमें से कुछ लोग टारगेट को बातो में उलझाकर या उसका ध्यान भटकाकर उसकी जेब या बैग में से मोबाइल को निकाल लेते है। सभी अभियुक्तगण मोबाइल चोरी की घटनायें पूरे एनसीआर क्षेत्र में करते है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनसे बरामद हुए मोबाइल फोन उनके द्वारा मेले, साप्ताहिक बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी करके चोरी किये गये थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *