खुले में शराब पीने वाले 80 व्यक्तियों पर पुलिस ने की कार्यवाही
गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में सार्वजिनक स्थल पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना दादरी पुलिस द्वारा खुले स्थान पर शराब का सेवन कर रहे कुल 80 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी।