अयोध्या राम मंदिर परिसर में चली गोली, पुलिसकर्मी की मौत

स्थानीय समाचार

अयोध्या राम मंदिर परिसर में चली गोली, पुलिसकर्मी की मौत

अयोध्या के राम मंदिर में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई. सुरक्षाकर्मी जैसे ही मौके पर पहुंचे तत्काल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जवान की पहचान 25 वर्षीय शत्रुघ्न विश्वककर्मा के तौर पर हुई है.

घटना सामने आते राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया. मामला थाना राम जन्म भूमि अन्तर्गत राम जन्म भूमि परिसर का है. IG और SSP मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुद घटनास्थल की जांच की. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी.

मार्च में भी एक जवान को गोली लगी थी

अयोध्या राम मंदिर परिसर में सुरक्षा कर्मी को गोली लगने का यह दूसरा मामला है. मार्च में भी एक PAC प्लाटून कमांडर राम प्रसाद की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई थी. वह अमेठी का रहने वाला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *