रामपुर की महिला सिपाही रिंकी की थी मुरादाबाद में मिली सिर कटी लाश, हिरासत में कांस्टेबल पति
रामपुर अवनीत कुमार शर्मा
रामपुर/मुरादाबाद।
कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे मिला महिला का सिर कटा शव रामपुर में तैनात सिपाही रिंकी का था। पुलिस मामले में कांस्टेबल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम से पता चला कि महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। रामपुर सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही का मुरादाबाद में सिर कटा शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही रिंकी का सिर कटा शव मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के जंगल में मिला था। जिसके बाद पुलिस उसके कांस्टेबल पति सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वह भी सिविल लाइन थाने में तैनात था। उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज थी।