4 साल से नाबालिक से दुष्कर्म, यौन शोषण,शादी का फरेबी नाटक, फिर?
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
दरभंगा के बहेड़ी में चार सालों से नाबालिक से दुष्कर्म,यौन शोषण,मंदिर में शादी का नाटक,दिल्ली ले गया,गांव लाकर छोड़ गया,बता दे की बहेरी थाना क्षेत्र के भच्छी गांव निवासी विद्यासागर मंडल के पुत्र मुनिंद मंडल एक मासूम की जिंदगी से खेल गया। इतना ही नहीं, जहां तहां ले जाकर उसकी इज्जत लुटता रहा। उससे शादी का झूठा फरेबी नाटक किया ।दिल्ली ले गया फिर गांव लाकर छोड़ गया और अब फरार है। युवक के परिजन नाबालिक के साथ अभद्रता की सारी रसमें पूरी कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट हो रही। प्रताड़ित किया जा रहा। जहां पूरा मामला अब महिला थाना के जिम्मे है।