एसडीएम व सीओ ने मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस को लेकर रास्ते का किया भ्रमण
अयोध्या। एसडीएम व सीओ ने मंगलवार को पटरंगा थाना क्षेत्र में मोहर्रम की सातवीं तथा आठवीं तारीख को निकलने वाले जुलूस के सम्बन्ध में विभिन्न गांवों का भ्रमण किया।एस डी एम रूदौली प्रवीण कुमार यादव, सीओ रूदौली आशीष निगम तथा थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने मोहर्रम की सातवीं तारीख को कोपेपुर, खण्ड पिपरा, निमतियापुर, खुर्दहा,गेरोंढ़ा, सीवन,वाजिदपुर, सेराय अहमद गांव से जिस रास्ते से होकर जुलूस निकलेगा उस रास्ते का निरीक्षण किया।सातवीं मोहर्रम को निकलने वाला यह जुलूस बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर के ग्राम बेलखरा में समाप्त होगा।आठवीं मोहर्रम को दूसरा जुलूस बेलखरा गांव से शुरू होगा तथा अयोध्या जिले के पटरंगा थाना में प्रवेश करेगा।यह जुलूस कई गांवों से होता हुआ ग्राम कोपेपुर में सम्पन्न होगा।आठ वर्ष पूर्व जुलूस को लेकर दो संप्रदायों में विवाद हुआ था।तभी से पुलिस प्रशासन मोहर्रम के महीने में निकलने वाले जुलूस को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है।सी ओ रूदौली आशीष निगम ने बताया कि जुलूस को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस आयोजकों से पहले बात कर चुकी है।सी ओ आशीष निगम ने कहा कि यदि किसी ने सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि जुलूस में पी ए सी की भी तैनाती की जायेगी इसके अलावा अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिये डोन कैमरा रहेगा तथा वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी।