दुबौलिया विकासखंड के रमवापुर राजा में केवल मास्टरोंल में चल रहा मिट्टी पटाई कार्य
मास्टरोंल फर्जी मनरेगा कार्य दिखाकर ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सचिव सरकारी धन लूटने मे मस्त
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
बस्ती दुबौलिया
बस्ती जिले के विकासखण्ड दुबौलिया के ग्राम पंचायत रमवापुर राजा गाँव जमुनीजोत मे फर्जी तरीके से मास्टरोंल मे मनरेगा कार्य चल रहा है अर्थात जिस चकरोट पर काम दिखाया गया है वहा पर एक रोडा मिट्टी नही डाली गयी है और कागज़ मे फर्जी तरीके से मजदूरी कार्य चल रहा है, एक तरफ सरकार मनरेगा योजना को पारदर्शी बनाने में लगी है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी रोजगार सेवक मिलकर सरकारी धन का बन्दर बांट करने मे लगे हैं, जानकारी के अनुसार बता दे की दुबौलिया विकासखंड के रामापुर राजा ग्राम पंचायत में जामुनी जोत पुलिया से रामनरायन के चक तक मिट्टी कार्य कागज में चल रहा है जहां पर 19 मजदूर कागज मे मनरेगा कार्य कर रहे हैं, लेकिन वही जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है बिना कार्य किए मस्टरोल जारी करके सरकारी धन को लूटने में लगे हैं, इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आप प्रधान जी से संपर्क कर लीजिए ग्राम प्रधान ने बताया की छोटा सा कार्य था लेबर लगाया गया था गर्मी ज्यादा होने के कारण मजदूर अभी घर पर चले गए है, लेकिन जमीनी हकीकत या है बिना कार्य किए प्रधान रोजगार सेवक सचिव मिलकर ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया जा है। और विकास खण्ड से मिलीभगत करते मनचाहा सरकारी धन डकार रहे हैं । खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया ने कहा कि मामला गंभीर है सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है मामले को निष्पक्ष रूप से जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।