एसपी प्राची सिंह ने शोहरतगढ़़ व बढ़नी में किया फ्लैग मार्च/पैदल गश्त

Video News

एसपी प्राची सिंह ने शोहरतगढ़़ व बढ़नी में किया फ्लैग मार्च/पैदल गश्त

* एएसपी, सीओ शोहरतगढ़ मयफोर्स के साथ किया पैदल गश्त, दिलाया सुरक्षा का एहसास।

सूरज गुप्ता/सिद्धार्थनगर।

पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थनगर प्राची सिंह द्वारा रविवार को देर सायं को नवरात्रि/दुर्गापूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, दीपावली के दृष्टिगत शोहरतगढ़़ थानाध्यक्ष के साथ थाना पुलिस टीम ने कस्बा शोहरतगढ़़ और थानाध्यक्ष विन्देशरी मणि त्रिपाठी के साथ चौकी प्रभारी बढ़नी व थाना पुलिस टीम के साथ कस्बा बढ़नी में पैदल गश्त/रुट मार्च कर आम जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास गया। एसपी प्राची सिंह ने कहा कि आज दोनों समुदायों ने उपद्रव व बवाल मचाया था, पुलिस ने मामला बेकाबू होते देख लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर काबू पाया। फिलहाल घटना को लेकर बढ़नी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कस्बे के संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयीं है। वहीं सभी थानाक्षेत्र में त्यौहार के तहत जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगी। त्योहार मद्देनजर आपस में सौहार्द बनाये रखने व अफवाहों से दूर रहने तथा किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करने हेतु अपील किया गया। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारें में तत्काल 112 नम्बर तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *