शौच करते वृद्ध को टेंपो ने मारी ठोकर, मौत
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
लौकही! मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत करियौत पंचायत स्थित बोनटोल में बृहस्पतिवार की देर साम एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। सड़क किनारे शौच कर रहे वृद्ध को एक तेज रफ्तार टेंपो ने ठोकर मार दी जिससे वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वृद्ध व्यक्ति अपने घर के बाहर पास के ही सड़क किनारे शौच कर रहे थे। मृतक की पहचान बोनटोल के स्थाई निवासी मो. सलीम मियां के रूप में की गई है। न्यूज़ संकलन के दौरान पुलिसकर्मी अमरेंद्र कुमार के मुताबिक मौत के बाद मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। हालांकि खबर संकलन के दौरान मृतक के परिजन व ग्रामीणों द्वारा सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा था। वहीं मौत के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो टेंपो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।