फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में चोरों का आतंक सामराके दो घरों से लाखों की चोरी
अछनेरा : थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव सामरा में बीती रात बेखौफ चोरों ने घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी व आभूषणों को ले उड़े । पीड़ित ग्रामीणों ने थाना सीकरी में चोरी की प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है । ग्राम सामारा निवासी ग्रामीण प्रेमपाल पुत्र किरोरी के घर से शनिवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने दीवार का जंगला काटकर एक लाख तीस हजार की नगदी व पत्नी के सोने की लर, पेंडल,् अंगूठी ,कुंडल चांदी की दो जोड़ी पाजेब तोड़ियां व समेत पैन कार्ड आधार कार्ड चुरा लिए। वही पड़ोसी रंजीत पुत्र मूलचंद के 3 हजार नगदी वह घरेलू कपड़े चुरा लिए पीड़ितों ने थाना सीकरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भय का माहौल बना हुआ है