जिलाधिकारी ने आज औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर साईट बी में स्थित बी एवं सी के पास निकलने वाले हवालिया नाले का किया स्थलीय निरीक्षण

Video News

जिलाधिकारी ने आज औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर साईट बी में स्थित बी एवं सी के पास निकलने वाले हवालिया नाले का किया स्थलीय निरीक्षण

सिंचाई विभाग खंड गाजियाबाद द्वारा की जा रही नाले की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतमबुद्धनगर : जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में सिचांई विभाग खण्ड गाजियाबाद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर साईट बी में स्थित बी एवं सी के पास निकलने वाले हवालिया नाले में साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलों के अपस्ट्रीम व डाउन स्ट्रीम में सिल्ट/फ्लश सफाई तथा जंगल टेक आदि हटाने के कार्य निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुये कहा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के नवविकसित औद्योगिक जनपदों में महत्वपूर्ण एवं अग्रणी है। इस क्षेत्र के जलप्लावन से होने वाली आर्थिक एवं औद्योगिक क्षति की परिकल्पना करना संभव नहीं है। इसलिए हवालिया नाले में सिल्ट सफाई एवं पुर्नस्थापना का कार्य मानकों के अनुरूप निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद के कृषकों, उद्योग बन्धुओं एवं जनसामान्य को हवालिया नाले के कारण जल भराव की स्थिति का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं सिचांई विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *