शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में गत चौबीस वर्षों से अनवरत हो रही प्रतिष्ठित व सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता
“कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ( ओपन )” के माध्यम से कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु हर वर्ष इस क्रिकेट प्रतियोगिता का इंतज़ार भाग लेने वाली सभी टीमों के साथ-साथ शहीद के परिजन व नगरवासी बेसब्री से करते हैं।
05 अक्टूबर 1998 के दिन दुनियाँ के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर बोर्डर पर पाकिस्तान के सैनिकों से बड़ी वीरता के साथ युद्ध करते हुए कैप्टन शशिकांत शर्मा ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी, उनकी याद में मानव सेवा समिति, नोएड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्ट एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से हमेशा जारी रहेगी और कैप्टन शशिकांत शर्मा को हर वर्ष उनके शहीदी दिवस 05 अक्टूबर पर इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सदैव याद किया जाता रहेगा।
इस वर्ष भी 05 अक्टूबर को कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ( ओपन ) का शुभारंभ नोएड़ा स्टेडियम, सेक्टर-21A के क्रिकेट मैदान पर होने जा रहा है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन ज़िले के डीसीपी रामबदन सिंह करेंगे।
दस दिन चलने वाली 20-20 ओवर की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं जिनके बीच लीग कम नॉकआउट के आधार पर मैच होंगे तथा प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने को मिलेंगे।
भाग ले रहीं टीम एस्टर क्रिकेट अकादमी, पायनियर क्रिकेट क्लब, डिवाईन देहली क्रिकेट क्लब, प्राईम पेंथर्स, दिनेश राज़ क्रिकेट अकादमी, ग्लोरी क्रिकेट क्लब, कारपेडियम क्रिकेट अकादमी और जीएनसीसी ग्रेटर नोएड़ा हैं।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को रू31000/-, उपविजेता रू21000/-, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को रू11000/-, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ व गैंदबाज़ को रू5100-5100/- एवं टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को रू2100/- नक़द के साथ विजेता-उपविजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्राफ़ी के अतिरिक्त अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जायेगा।
अंपायरिंग व स्कोरिंग डीडीसीए पैनल के अंपायर करेंगे।
गत वर्षों के उक्त समारोहों में प्राधिकरण एवं साशन के कई वरिष्ठ अधिकारियों, राजनेताओं के साथ-साथ देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले विश्वस्तरीय खिलाड़ी जिनमें विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल के अतिरिक्त चेतन चौहान, अशोक मल्होत्रा, गुरशरण सिंह, चेतन शर्मा, अजय जडेजा, विजय दहिया, विजय यादव, सबा करीम, प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना, गौतम गंभीर के कोच रहे राष्ट्रीय क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज एवं बीसीसीआई एवं यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव शुक्ल, पूर्व मंत्री भारत सरकार व ज़िले के सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति गत टूर्नामेंट्स के उद्घाटन व समापन समारोहों में शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।
मानव सेवा समिति के अनुरोध पर कई वर्ष पूर्व एक टूर्नामेंट के उद्घाटन में शामिल हुए नोएडा के पूर्व चेयरमेन देवदत्त शर्मा ने नोएडा स्टेडियम के एक द्वार का नाम शशिकांत द्वार एवं गोल्फ़ कोर्स के पास गोल चक्कर का नाम शशिकांत चौक रखकर शहीद कैप्टन शशिकांत को सम्मानित किया है।
सआभार,
आदरणीय पत्रकार/संपादक बंधु कृपया शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि स्वरूप ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित कर कृतार्थ करें,
सआभार