प्रदेश की योगी सरकार में खामियां ही खामियां : लाल बिहारी यादव

Video News

प्रदेश की योगी सरकार में खामियां ही खामियां : लाल बिहारी यादव

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मुलायम सिंह यादव की समाधि पर की पुष्पांजलि अर्पित

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई ( इटावा) प्रदेश की योगी सरकार में खामियां ही खामियां है जनता के हित के लिए भाजपा सरकार कोई काम नही कर रही है यह बात विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कही। लाल बिहारी कल रविवार को सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे।

नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने कल रविवार को सैफई पहुंचकर सपा संरक्षक स्व० मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सब खामियां ही खामियां हैं,जो जनता के हित के कोई काम नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने दबे कुछले और पिछड़े वर्ग के लिए एक रास्ता प्रशस्त किया है।
उन्होंने कहा कि में नेता विरोधी दल बनने के बाद इस पवित्र स्थान पर नहीं पहुंच पाया था मेरी आत्मा से बार-बार आवाज गूज रही थी। इस पवित्र स्थान पर आने के लिए इसलिए में नेता जी की समाधि का दर्शन करने आया हूँ। हम यहां पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया है।
मंगेश यादव को पुलिस ने दो दिन तक प्रताड़ित किया, जब मरने की स्थिति में पहुंच गया तब गोली मारी गई है, इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर मंगेश यादव के घर गया था घर वालों एवं पास पड़ोसियों से जानकारी ली थी।
पहले दिन पुलिस टीम ने घर जाकर पूरे घर की पड़ताल की थी एक तोला भी सोना नहीं निकला। बताया गया था मंगेश यादव को घर पर चारपाई पर सोते समय पुलिस उठा ले गई थी। और घर की तलाशी ली थी जिसमें घर पर कोई सोना चांदी नहीं निकली थी।
दूसरे व तीसरे दिन पुलिस ने घर आकर कहा था कि मंगेश से पूछताछ हो रही है आपके लड़के को छोड़ दिया जाएगा बाद में उसको गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई। और बिना परिवार को सूचना दिए पोस्टमार्टम करा देते उसके बाद घर पर सूचना देते हैं कि आपका लड़का पोस्टमार्टम हाउस पर है उसके बाद गांव के लोगों वहाँ पहुंचे हैं इसको कैसे एनकाउंटर कहा जाएगा। इसमें एक भी पुलिस वाला घायल नहीं हुआ है । सवाल है कि मंगेश के सिर में गोली मारी गई अगर वह भाग रहा था तो उसके कहीं आगे पीछे गोली क्यों नहीं लगी उसको सटाकर गोली मारी गई है इससे साफ साबित हो रहा है उसको प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।
माफिया और मठाधीश के सवाल पर कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस सवाल पर मंशा दूसरी थी। लेकिन यह लोग गलत दिशा की ओर ले जा रहे हैं जैसे यह लोग समाज को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। इस तरह से उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो मठों के पास सरकारों से अधिक धन है।, अब तो उत्तर प्रदेश में बाबा लोग रसीद कटवाने लगे हैं। हम लोग बचपन से विश्वनाथ के दर्शन करते चले आ रहे हैं। कभी रुपए नहीं लगते थे लेकिन एक व्यक्ति से ढाई हजार तक रुपए लिए जा रहे हैं। दर्शन के नाम पर इस तरह पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं, यह सब पैसा मठों में है, राम मंदिर के नाम पर अरबों खरबों रुपया इकठ्ठा किया है। देश का कोई पूंजी पति नहीं बचा जिसने चन्दा नहीं दिया हो उसके बाद भी मंदिर से पानी टपक रहा है। यूपी के उप चुनाव में जनता अब स्वयं लड़ रही है, मन बना लिया है, भाजपा की बिदाई तय है, उप चुनाव में दसों सीटें सपा जीतेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान वाले सवाल पर कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है, इनके आतंक से केजरीवाल तो केवल इस्तीफा दे रहे हैं, कुछ लोग तो बीजेपी के आतंक से आत्महत्या कर रहे है । इस मौके पर सपा एमलसी मुकुल यादव, जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य, वीरू भदौरिया, अब्दुल नईम चैयरमेन करहल, एसडीम कौशल कुमार आदि नें नेता विरोधी दल को बुकें देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *