चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने किया भरतकुंड का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
अयोध्या। अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर स्थापित भदरसा भरतकुंड नगर पंचायत में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे। नगर पंचायत को स्ट्रीट लाइट से आच्छादित करने के बाद अब अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसी को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने गुरुवार को सबसे पहले भरतकुंड पर नगर पंचायत द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय का जायजा लिया। वहां व्यवस्था देखने के बाद लोगों की सहूलियत के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेयरमैन ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए, सभी आने वाले लोगों से सद व्यवहार किया जाए। इसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन भरतकुंड सरोवर पहुंचे और वहां साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने यहां सरोवर से सेवार भी लोगों के साथ साफ की। उन्होंने कहा कि पौराणिक भरतकुंड की सुंदरता और व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुरम्य वातावरण मिले ताकि अयोध्या से एक संदेश लेकर जाए। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया है भरतकुंड तपस्थली की सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
चेयरमैन ने बताया कि भदरसा भरतकुंड एक गंगा जमुनी तहजीब की नगर पंचायत है। यहां समान रूप से सभी वर्गों के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को स्ट्रीट लाइट से आच्छादित किया जा चुका है, आगे सभी वार्डों को सभासदों के प्रस्तावों पर विकास कार्य कराए जायेगें। इस दौरान उनके साथ मंदिर के पुजारी परमात्मा दास, पूर्व सभासद अश्वनी तिवारी व सतीश पांडेय भी मौजूद थे।