वाराणसी।देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी दिन प्रतिदिन बदल रही है।इसी क्रम में अब नगर निगम गंगा किनारे आठ घाटों को पक्का कराएगा। इसके लिए 25 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाई गई है।गंगा घाटों की समस्याओं को दूर कराया जाएगा।नगर निगम श्रद्धालुओं की सुविधा का बेहतर विकास करने में जुटा है।
पंच अग्नि अखाड़ा घाट,रानी घाट,प्रह्लाद घाट,नया घाट,तेलियाना घाट,सक्का घाट,लाल घाट,रामघाट पक्का होगा।काशी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए चौका बिछाया जाएगा,जलनिकासी और सीवर की व्यवस्था रहेगी,घाटों पर चेंजिंग रूम आदि का इंतजाम किया जाएगा।
इन घाटों पर मिट्टी की मात्रा ज्यादा है।कच्ची जमीन होने से अक्सर दिक्कत आती है। इसको बेहतर करने से सभी घाटों की कनेक्टिविटी भी और बेहतर हो जाएगी। यहां पर सारे कार्य पूरे हो जाएंगे तो इसके सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। कुछ जगहों पर हाईमास्ट लगाई जाएंगी।
यही नहीं इन घाटों पर किसी प्रकार के कार्यक्रम भी हो सकेंगे। श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ने पर इन घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा बैठने और विश्राम के लिए कुछ बेंच का भी इंतजाम किया जाएगा।